इन दिनों China बूढ़ी होती आबादी को लेकर चिंतित है। चीन में युवाओं की संख्या बुजुर्ग लोगों की तुलना में तेजी से घटती जा रही है। बढ़ती महंगाई के कारण युवा शादी और बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं। ऐसे में चीन की सरकार ने दंपतियों को तीसरी संतान के लिए गर्भावस्था व प्रसव के दौरान आने वाले खर्च में सब्सिडी देने और करों में छूट देने सहित कई सहायक उपायों की घोषणा की है। इस निर्णय लेने के पीछे चीन का तर्क देश में जन्म दर में तेजी से हो रही कमी को रोकना है।
‘सरकार को गर्भावस्था और प्रसव पर आने वाले खर्च को साझा करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।’ चीन ने दशकों पुराने एक संतान रखने की नीति को 2016 में रद्द कर सभी दंपतियों को दो संतान रखने की अनुमति दी थी। जनगणना में चीन की आबादी की वृद्धि दर धीमी गति से होने के प्रदर्शित होने के बाद तीन संतान रखने की अनुमति दी गई।
यांग वेनझाउंग राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी