कांवड़ यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इस बार पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए पूरे हरिद्वार शहर को 14 सुपर, 36 जोन और 130 सेक्टरों में बांटा है।
इस बार 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है जो 02 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले साल बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। ऐसे में चारधाम यात्रा की तरह ही कांवड़ के दौरान अव्यवस्थाएं न पैदा हो इसके लिए पुलिस ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार यात्रियों को क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही 7000 पुलिस कर्मियों को यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है।
गतिविधियों से भरे उत्तराखंड में 22 जुलाई से 02 अगस्त तक शुरू होने वाली कावड़ यात्रा के लिए प्रशासन ने 7000 पुलिस जवानों की नियुक्ति कर यात्रा मार्ग को 14 सुपर, ज़ोन, 36 ज़ोन और 130 सेक्टरों में बांट दिया है। कांवड़ियों की जानकारी के लिए क्यूआर कोड भी उपलब्ध होगा।