टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वीआईपी कंटेस्टेंट्स आने के बाद से शो खासा टीआरपी बटोर रहा है वहीं, अब खबर है कि शो में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर आईं राखी सावंत शो की फाइनलिस्ट बन गई हैं।
द रियल खबरी के ट्विटर हैंडल ने बताया कि राखी सांवत के पास घर की सभी शक्तियां है साथ ही शो में चल रहा वीआईपी और नॉन वीआईपी वाला खेल भी खत्म हो गया है। अब सभी कंटेस्टेंट्स समान हैं और कोई भी शो के फिनाले में जा सकता है। माना जा रहा है कि राखी सावंत की एंटरटेनिंग हरकतों के चलते उन्हें इस बार फिनाले में भेजा गया है।
राखी बनी Bigg Boss 15 की फाइनलिस्ट
