भारत के पहले CDS Bipin Rawat का उपचार के दौरान निधन हो गया। भारतीय वायु सेना ने ट्विट करके ये जानकारी दी है। आज सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में CDS रावत के साथ उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत सेना के 12 अन्य अधिकारी का भी निधन हो गया है। एक घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसा उस समय हुआ जब सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे थे।
उत्तराखंड के रहने वाले थे सीडीएस रावत
लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत के बेटे बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे थे। उनका परिवार कई पीढ़ियों से सेना को अपनी सेवाएं देता आया है. बिपिन रावत, सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला, और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकसला के छात्र थे।