कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदों को नमन
ब्राइट एंजेल्स स्कूल के प्रांगण में कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया। 29 यूके बटालियन के कैडेटों द्वारा शहीद हुए सैनिकों का सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन कर कारगिल युद्ध में सैनिकों की भूमिका तथा संघर्षों को याद किया। निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने छात्रों को बताया की आप जहां भी किसी भी सैनिक को देखें उनका सम्मान करें, क्योंकि वो अगर है तो हम हैं तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं, क्योंकि वे दिन रात हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर थर्ड ऑफिसर सोनी राणा, अभय नारायण, दिव्या अग्रवाल, तबस्सुम, शिरीन, लतिका मल्होत्रा, संगीता सैनी, खुशीराम जोशी, पंजाब सिंह, निष्ठा बग्गा, विनय गुप्ता, हर्षित व छात्रों में श्रेया नेगी, नौशीन, सार्थक तोमर, जिया, पुष्कर विनय तोमर सक्षम आदि मौजूद रहे।
