अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका विकासनगर के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की। अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई विकासनगर पालिका क्षेत्र में मुख्य बाजार हेतु ट्रैफिक प्लान नगर पालिका परिषद एवं पुलिस के द्वारा तैयार कर आम जनता से सुझाव मांगे जाएं। आम जनता की एक बैठक बुलाकर, जो भी ट्रैफिक प्लान पुलिस तैयार करें, उस प्लान को ठीक ढंग से क्रियान्वयन किया जाए, क्योंकि पिछले एक दो माह से विकासनगर पालिका क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है। 24 फीट की रोड पर 10 से 12 फीट रोड पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिससे विकासनगर में जाम की समस्या पैदा होती है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासक नगर पालिका परिषद विकासनगर से अनुरोध किया गया विकासनगर ट्रैफिक प्लान अति शीघ्र बनाना उचित होगा। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, पीसीसी मेंबर संजय जैन, पूर्व सभासद शम्मी प्रकाश, मायाराम, भुवन पंत, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, शहर अध्यक्ष कितेश जायसवाल, सदाकत अली, जिला महामंत्री राजीव शर्मा, अशोक वीरेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे।