डॉ॰ अजय वर्मा गुरुकूल बुक ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024’ से सम्मानित

गुरुकूल पब्लिशिंग, हैदराबाद: विकासनगर, देहरादून के लेखक डॉ॰ अजय वर्मा ‘गुरुकूल बुक ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024’ से सम्मानित

हैदराबाद। गुरुकूल पब्लिशिंग हैदराबाद की ओर से गुरुकूल बुक ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 प्रदान किए गए। कार्यक्रम होटल एबोड (हैदराबाद) में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विकासनगर, देहरादून के लेखक डॉ॰ अजय वर्मा को उनकी पुस्तक ‘इफेक्टिव स्कूल मैनेजमेंट, एजुकेशनल लीडरशिप’ के लिए सम्मानित किया गया।

गुरुकूल पब्लिशिंग के संस्थापक डॉ विनीत गेरा के आह्वान पर चयनित साहित्यकारों को अनेक बौद्धिक व्यक्तित्वों द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। देशभर से एकत्रित हुए 63 साहित्यकारों ने अपना परिचय देते हुए अपने द्वारा लिखित शिक्षा, साहित्य, विज्ञान, इतिहास, दर्शन, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, सामाजिक संचार, इत्यादि विषयों पर लिखित पुस्तकों पर प्रकाश डाला। डॉ॰ अजय वर्मा इस कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश से चुने गये एकमात्र लेखक रहे। डॉ॰ अजय वर्मा समरफील्ड स्कूल, हरबर्टपुर में प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे हैं। पैनल चर्चा के दौरान डॉक्टर वर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला की वर्तमान समय में छात्र अन्य विषयों की किताबें पढ़ना त्याग, मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर अपना समय और मूल संस्कार नष्ट कर रहे हैं। यही कारण है कि नई पीढ़ी के लेखकों को बच्चों को आकर्षित करने तथा उन में अध्ययन प्रवृत्ति, नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कारों को पुनर्स्थापित करने हेतु पुस्तकें लिखनी चाहिए।

गौरतलब है कि गुरुकूल पब्लिशिंग साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देने और लेखकों को दुनिया के साथ साझा करने के लिए मंच प्रदान करने हेतु समर्पित है।