इस कैंप के माध्यम से काफी लोगों को लाभ पहुंचा, क्योंकि प्राइवेट डॉक्टर्स के द्वारा कंसल्टेशन फीस के नाम पर काफी अधिक शुल्क लिया जाता है, जोकि चिकित्सक की मजबूरी है |शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एन. एस. जंगपांगी, पवन व अनमोल चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई व्यक्तियों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में-प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रमोद शर्मा, कौशल गुप्ता, विनोद राठौर, आयुष राठौर, संजय राठौर, सुनील राठौर, विशाल डिमरी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे |
मुस्कान (चिल्ड्रन चैरिटेबल फाउंडेशन सोसाइटी) द्वारा ग्राम बरोटीवाला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने रिबन काट कर शिविर का शुभारंभ किया। नेगी ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से आसपास के तमाम ग्रामों के ग्रामीणों को नि: शुल्क चिकित्सा से संबंधित लाभ पहुंचा एवं भविष्य में आंखों की देखभाल के प्रति सजगता मिली। मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर द्वारा सामाजिक क्षेत्र में जिस तरह से कार्य किये जा रहे हैं, निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है।