कराटे प्रतियोगिता में छाए सेपियंस के छात्र

एक बार फिर से सेपियंस विद्यालय विकासनगर के छात्र-छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम न्यू दिल्ली में 1 से 4 अगस्त को किया गया जिसमें सेपियंस विद्यालय विकास नगर के दो प्रतिभागियों (अनामिका बिष्ट और लक्की रावत ) ने उत्तराखंड की तरफ से भाग लिया। बड़े ही हर्ष का विषय है कि प्रशिक्षक बी एस राय के नेतृत्व में लक्की रावत कुमेटी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा काता में कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय अध्यक्ष इंदिरा रानी, प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा ,प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षक बी एस राय, संजय चौहान,सतीश चौहान,रीना राणा को हार्दिक शुभकामनाएं दी।