इजराइल की ओर से गाजा के दाराज जिले में एक स्कूल पर शनिवार सुबह हमला किया गया। हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
हादसा उस समय हुआ जब सुबह की नमाज चल रही थी। इस स्कूल में कई लोगों ने शरण ले रखी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक के बाद एक 3 रॉकेट स्कूल पर गिरे। इससे वहां आग लग गई।
वहीं इजराइली सेना का दावा है कि हमास के द्वारा स्कूल का इस्तेमाल ऑफिस के तौर पर किया जा रहा था और वहां कई आतंकी छिपे हुए थे।
उधर, हमास ने हमले को भयावह बताया है। हमास प्रवक्ता महमूद बासल ने AFP न्यूज एजेंसी को दिए गए बयान में बताया कि हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं। दर्जनों घायल हुए हैं। स्कूल में फिलिस्तीनियों ने पनाह ली थी। यह भयावह हमला है।
इससे पहले गुरुवार को भी गाजा में दो स्कूलों पर इजराइली सेना ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए थे।