युवा पीढ़ी के लिए इतिहास की वास्तविकता को जानना जरूरी : आशीष वाजपेयी

भारत रक्षा मंच ने विमला देवी मेमोरियल स्कूल जस्सोवाला में विभाजन स्मृति दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानाचार्य अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि संगोष्ठी में वक्ता प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों की उपस्थिति में मौन मंच के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा 1947 में विभाजन के दौरान हमारे देश के करोड़ करोड़ सिख, बौद्ध, जैन व समस्त हिंदू भाई बहनों के साथ हुए अत्याचार से पूरा हिंदू समाज हृदय से व्यथित हैं। करोडों हिंदू परिवारों ने पीड़ा को सहते हुए अपनी जान गंवा दिया।

पीड़ित हिंदू भाई बहन आज हमारे बीच में नहीं है। मानवता और इंसानियत को तार तार करती हुई उन यादों को याद करके समाज के बहुत बड़े वर्ग को मानसिक पीड़ा होती है। आज देश और समाज को इतिहास के उन साक्ष्यों से शिक्षा लेनी चाहिए और हम अपने आने वाली पीढ़ी को वास्तविक इतिहास की वास्तविकता से परिचय अवश्य कराए। इस दौरान प्रधानाचार्य अनीता गुप्ता युवा प्रकोष्ठ महामंत्री अरविंद तिवारी मानसिंह उप प्रधानाचार्य रुखसाना अंसारी जितेंद्र सिंह दीपक तनेजा पूजा शालिनी वंदना सुमन मानसी रितु आदि उपस्थित रहे।