विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुआवाला देहरादून में हुई संकुल स्तरीय कबड्डी तथा खो -खो प्रतियोगिताओं मैं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अंडर- 14 कबड्डी अंडर -17 खो- खो तथा अंडर -19 कबड्डी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बाजी मारी और पूरे संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंडर – 14 खो -खो छात्र तथा अंडर -17 खो -खो छात्राओ ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया

.विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुसूया प्रसाद ज़खमोला जी ने समस्त स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल देकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके आगे उज्जवल भविष्य की कामनाएं की उन्होंने जानकारी दी कि संकुल स्तर से आगे अब प्रतियोगिताएं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर हरिद्वार में आयोजित की जाएगी जहां 23 24 और 25 अगस्त को ये प्रतियोगिताएं संपन्न होगी विद्यालय के प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद ज़खमोला ने बताया कि अंडर – 14 कबड्डी अंडर – 17 खो -खो तथा अंडर-19 कबड्डी के छात्रों को इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने के लिए 23 तारीख तक हरिद्वार पहुंचना है ,विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आशा व्यक्त की की जिस प्रकार से संकुल स्तर में विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वहीं प्रदर्शन वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर हरिद्वार में भी दोहराएंगे और अपना परचम फहराकर विद्यालय वापस आएंगे

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अग्रिम हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य अवधेश, तपेंद्र, अखिलेश, कमलेश, चंदन, दिवाकर, अनिल, कालिका प्रसाद, धन सिंह, दीपक रावत, फकीर, विशाल, मुकेश, शालू, विजेता रिंकी, शकुंतला, पूजा, शिवानी, निर्मला, शीतल, रेनू, मोहित उपस्थित रहे।