सार्वजनिक मंच से जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
बॉबी के समर्थन में सभा का आयोजन

आगामी नगर पालिका विकासनगर के चुनाव को लेकर वीरेंद्र सिंह बॉबी के समर्थन में बाईपास रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विरेन्द्र सिंह बॉबी के समर्थक जुटे। युवाओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां पहली बार सार्वजनिक मंच से वीरेंद्र सिंह बॉबी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।

फिर से खिलाऊंगा भाजपा का कमल
वीरेंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि यदि पार्टी और संगठन उन पर विश्वास व्यक्त करता है, तो वह निश्चित तौर पर एक बार फिर नगर पालिका विकासनगर में कमल खिलाएंगे। वीरेंद्र सिंह बॉबी प्रधान रहने के साथ ही जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वे जिला योजना समिति के सदस्य भी रहे हैं। युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं। कोरोना काल में सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने उन्हें कई मंचों पर सम्मानित भी किया गया।

कोरोना काल में लगाई जान की बाजी
कोरोना काल के दौरान उन्होंने जान की बाजी लगाकर लोगों तक राहत और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए। उन्होंने टीम साहस का गठन किया है। जिसके माध्यम से हुए सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हुए हैं। युवाओं में उनकी गहरी पकड़ है। हाल ही में उन्होंने क्षेत्र में 5000 पेड़ लगाने की मुहिम भी छेड़ी हुई है।

यह रहे मौजूद
सभा के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री भरत कालड़ा, पवन बेनीवाल, दिनेश जायसवाल, राकेश जॉन, एमएल सेमवाल, मनीष दत्ता, परितोष गुप्ता, शुभम जैन, विक्रम सिंह, महावीर रावत, डॉ विजय वर्मा, सतीश पारछा, कुलदीप कोहली, विशन राणा, अरुण गुप्ता, सतीश कपूर, खालिद मंसूरी, गिरीश डालाकोटी, बबलू, बलदेव सिंह, प्रमोद ठाकुर, सुनील कुमार मौजूद रहे।