आरोप: नहीं हुए “MLA” जी के दर्शन

“नाराज” 17 परिवार “कांग्रेस” में हुए शामिल

अम्बाड़ी ग्राम पंचायत के जाफ़री बस्ती के 17 परिवारों ने पूर्व विधायक नवप्रभात की अध्यक्षता में कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने कहा कि जो कार्य पूर्व में नवप्रभात अपने कार्यकाल में करा कर गये थे, उसके बाद यहाँ पर एक ईंट तक लगाने का कार्य वर्तमान विधायक ने नहीं किया।

आरोप लगाया कि 2017 के बाद यहाँ पर आज तक रोड नही बनी और ना ही पिछले 5 सालों में विधायक जी को यहाँ पर नहीं देखा है।

सदस्यता लेने वाले नवाब खान, हासिम खान, गुलशन हैदर, फ़िदा खान, भगत सिंह, मिशान, रज्जा, सददाम हुसैन, ज़ुबैर, सबिर पंचायत सदस्य सकीना बानो शामिल हैं। इस मौक़े पर ज़िला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, पूर्व बी.ड़ी.सी. ज़ाहिद हसन, अली बल्ती, अमरदीप राणा, अमरदीप गुप्ता, हिमकर गुप्ता, अभिनव ठाकुर, नीरज अग्रवाल, साजिद खान, शुभम भटनागर आदि मौजूद रहे।