गांव गांव आयोजित किए नुक्कड़ कार्यक्रम
विकासनगर। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रचार प्रसार के कार्यक्रमों में थाती माटी समिति अध्यक्ष मीना वर्मा के नेतृत्व में जौनसार बाबर क्षेत्र में गांव- गांव में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर पर्यटकों को गांव तक पहुंचाना,आयुष्मान भारत, पर्यटन को बढ़ावा देना, स्वच्छता पर जोर देना, योजना और नीतियों के बारे में लोगों नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से खाती, चीरतार, खतासा, चिल्ला, मुंधान, चोर कुनावा, माखती, लटऊ, कचता गांव में जाकर लोगों को योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

कलाकारों में उपस्थित थाती माटी समिति की अध्यक्ष मीना वर्मा, विजेंद्र वर्मा, विनय, यश तोमर,अमृत सिंह, सुनीता,जयवीर, मोहन, गजेंद्र, मनोज आदि। कलाकार उपस्थित रहे।
