Weather Forecast: आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी Delhi में ठंड बढ़ सकती है। गुरुवार को भी दिल्ली में घना धुंध छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राजधानी में बारिश या बौछारों की संभावना है। 18-20 दिसंबर के बीच यहां पर पारा और नीचे जा सकता है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक हवा की रफ्तार कम होने के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब होने वाली है। दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार से पश्चिम विक्षोभ के कारण आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।
Weather Forecast: Delhi में बढ़ेगी ठंड, आज बारिश की संभावना
