Kerala: Corona Protocol तोड़ बाजार पहुंचा Omicron संक्रमित युवक

केरल (Kerala) में ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित युवक कोरोना (Corona Protocol ) प्रोटोकॉल को तोड़कर मॉल, रेस्टोरेंट समेत पूरा बाजार घूम आया। मामला सामने आने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनसे युवक इस दौरान मिला। मॉल, रेस्टारेंट और दुकानों की भी पहचान की जा रही है, जहां पर युवक गया था।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वो जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और कोरोना टेस्ट करवाए।