Uttarakhand Police के एसपी अंकुश मिश्रा को मिला DCSI Excellence Awards -2021

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स अंकुश मिश्रा को Data Security Council Of India द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16 DCSI Excellence Awards -2021 से नवाजा गया है। उक्त कार्यक्रम में देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलो का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें जूरी द्वारा 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ 03 मामलों का चयन कर अन्तिम सूची जारी की गयी।

चयनित अन्तिम सूची में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड के साथ ही आंध्र पुलिस और सी0आई0डी0 कर्नाटका को स्थान प्राप्त हुआ है।