मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड मैदान, देहरादून में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई और क्रॉस कंट्री मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया, जो स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा, जो स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी को और बढ़ावा देगा।

उन्होंने राज्य की स्वच्छता प्रगति का उल्लेख करते हुए बताया कि उत्तराखंड 2017 में देश का चौथा ओडीएफ राज्य बना, और अब तक 5.37 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वच्छता को हमें दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा,” और स्वच्छता के क्षेत्र में देहरादून नगर निगम की सराहनीय पहल का जिक्र किया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को किशोरी किट वितरण के साथ-साथ कई अन्य विकास योजनाओं की भी शुरुआत की गई।
शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि जब स्वच्छता हमारे स्वभाव में आ जाएगी, तब हमारा प्रदेश भी स्वच्छ हो जाएगा।