बांध प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के लिए लखवाड़ बांध प्रभावित/विस्थापित अनुसूचित जाति/जनजाति जन कल्याण समिति एवं लखवाड़ बांध विकास एवं श्रम समिति जौनपुर टिहरी गढ़वाल एक मंच में बैठकर के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत। जिससे लखवाड़ बांध प्रभावित क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त। समितियों के पदाधिकारियों ने बताया कि बताया कि पूर्व में हम मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांग पत्र 25 अगस्त 2023 को दे चुके। जिसकी प्रतिलिपियां ऊर्जा सचिव, जिलाधिकारी देहरादून, उप जिलाधिकारी कालसी, विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी देहरादून, प्रबंध निदेशक यूजेवीएनएल के साथ ही जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, प्रीतम सिंह विधायक चकराता, विधायक मुन्ना सिंह, विधायक प्रीतम सिंह पंवार को भी प्रेषित कर चुके हैं।
डाकपत्थर में संपन्न हुई बैठक में सर्व समिति से एक सप्ताह का समय यूजीवीएन एल विभाग को समस्याओं के निराकरण करवाने के लिए दिया गया है। अगर बांध प्रभावितों के हित में सरकारी नियमों के अनुसार निर्णय नहीं लिए गए तो एक सप्ताह के बाद समस्त बांध प्रभावित शांत रूप से गांधीवादी नीति के अनुसार धरना देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी यूजीवीएनएल की होगी।
बैठक में गढ़वाल क्षेत्र से बच्चन सिंह अध्यक्ष, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह संयोजक, महिपाल सजवान, प्रदीप कवि, अनिल बिजलवान प्रधान, अनिल पवार, आनंद सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह चौहान पूर्व तरुण संघ अध्यक्ष लखवाड़, जयपाल सिंह तोमर, युद्धवीर सिंह तोमर, संदीप तोमर, धींगा दास, सुरेश चौहान, सचिन तोमर आदि उपस्थित थे।
बैठक को स्वराज सिंह तोमर महामंत्री लखवाड़ बांध प्रभावित एससी एसटी समिति, डॉक्टर बीरेंद्र सिंह संयोजक लखवाड़ बांध विकास एवं श्रम समिति टिहरी गढ़वाल, प्रदीप कवि, आनंद सिंह तोमर, अनिल बिजलवान प्रधान , आदि कई लोगों ने संबोधित किया।