Booster Dose के बाद भी बरकारा है Omicron का खतरा!

Omicron कितना घातक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली में ऐसे मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि भी हुई है, जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाई हुई है। यह तीनों मरीज इन दिनों लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं।

ये तीनों लोग हाल ही में विदेश यात्रा पर गए थे और वहां इन्होंने वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक ली थी। दिल्ली आने के बाद एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में जब कोरोना संक्रमण की पहचान हुई तो इन्हें यहां भर्ती कराया गया।

बहरहाल, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि टीकाकरण को लेकर इन मरीजों में अंतर जरूर है लेकिन संक्रमण का जोखिम किसी में भी देखने को नहीं मिला है। 22 में से केवल दो ही मरीजों में अब तक लक्षण देखने को मिले हैं और इनमें से एक मरीज दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुका है।