विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ के सदस्यों की ढकरानी मंडल में आम बैठक आयोजित की गई है। जिसमें यूपीसीएल, पिटकुल , यूजेवीएनएल के समस्त टीजी-II को प्रथम एसीपी अवर अभियंता के समान , टीजी-I पद प्रथम को समाप्त करने एवं टीजी-II का अवर अभियंता की पदोन्नति कोटा बढाए जाने, नये टीजी-II के पदों की विज्ञप्ति में पदों को बढायें जाने पर चर्चा की गई। बैठक में सुनील कुमार मोंगा, देवेन्द्र सिंह नेगी, शैलेन्द्र सिंह, सुभाष चंद्र, राम निवास, भगवान लाल, रिशु कुमार, प्रदीप अग्रवाल शामिल रहे ।
अवर अभियंता के समान दिया जाए एसीपी का लाभ
