पत्रकारिता के सिद्धांतों से किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा समझौता: भूपेंद्र नेगी आकाश

डाकपत्थर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न

प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव भी हुए शामिल

विकासनगर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक निरीक्षण भवन डाकपत्थर में हुई। जिसमें यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहे। बैठक में पछवादून इकाई विकासनगर यूनियन के महामंत्री रघुवीर सिंह रावत ने पत्रकारिता के स्तर में आई गिरावट को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना चुनौती हो गया है। पत्रकार को स्वयं के साथ ही पत्रकारिता के सिद्धांतों की भी रक्षा करनी है।

संरक्षक मुकेश जुयाल ने यूनियन के सभी साथियों से एकजुट का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्रमजीवी यूनियन ने हमेशा ही पत्रकारों के हितों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी है। सचिव राहुल बहल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बुद्धिजीवी पत्रकारों को एकजुट होना होगा। पत्रकारिता दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है।

संगठन सचिव कुलदीप चौहान ने कहा आज के समय में पत्रकार अपने ही साथियों की टांग खींचना है, इसलिए पत्रकारिता का ग्राफ धीरे-धीरे घटता जा रहा है। हमें एकजुट रहना पड़ेगा।

यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी आकाश ने कहा कि हमने कुछ लोगों की छंटनी कर दी है, अब जो पत्रकार संगठन में हैं वे सिद्धांतों पर आधारित पत्रकारिता करने वाले हैं। कहा कि कुछ तथाकथित लोगों ने संगठनों की आड़ लेकर पत्रकारिता को कलंकित करने का कार्य किया है। ऐसा करने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए जल्द ही शासन प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा। संगठन पत्रकारों की छवि को धूमिल नहीं होने देगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव ने सभी साथियों को भरोसा दिलाया कि हम विकासनगर के तमाम साथियों की मान्यता और सूचीबद्धता कराने में पूर्ण सहयोग करेंगे। भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होने पर प्रदेश इकाई विकासनगर इकाई के लिए खड़ी रहेगी। इस मौके पर नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रदीप चौधरी, दिवाकर त्यागी, भूपेंद्र राठौर, राहुल बहल, सुरेश शर्मा, विजय महर, मुकेश जोशी आदि मौजूद रहे।