उपविजेता बना द एनफील्ड स्कूल
विद्यालय चेयरपर्सन बिजोया सिंह ने विजेता टीमों को किया सम्मानित
विकासनगर। द एनफील्ड स्कूल में सहोदय अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे सहोदय के अंतर्गत आने वाले 23 विद्यालयों की टीमो ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य ओ.पी. चुग, विद्यालय चेयरपर्सन बिजोया सिंह, सिस्टर रोसेता, बी.एस. राना, अनिल वोहरा, ओ.पी.भट्ट जी, अनु गुप्ता, राजेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । प्रतियोगिता में सभी टीमो को दो पूलों में विभाजित किया गया था। जिसमे पूल A से द सेपियंस स्कूल विकासनगर एवं एस. एन. एम पब्लिक स्कूल तथा पूल B से द सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर एवं द एनफील्ड स्कूल विकासनगर ने शीर्ष चार में जगह बनाई | एस. एन. एम पब्लिक स्कूल ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि रोमांचक फ़ाइनल मुकाबले में द एनफील्ड स्कूल तथा द सेपियंस स्कूल विकासनगर’ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमे द सेपियंस स्कूल विकासनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द एनफील्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा।

उपरोक्त प्रतियोगिता में अर्जुन दत्त शर्मा, नरेन्द्र सिंह चौहान, मोहन सिंह, प्रवीन सिंह रावत, दिनेश चौहान एवं संजय राठौर ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभायी।
अंत में विद्यालय चेयरपर्सन बिजोया सिंह, प्रधानाचार्य ओ.पी.चुग जी, बी.एस. राना, अनिल वोहरा द्वारा विजेता टीम के खिलाडियों को ट्राफी एव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऊषा चौहान, रेखा चावला, पुनीता बडोनी, रेनु भट्ट, सोनिया चौहान, कीर्ति, अनिता, आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।