UJVNL कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

डाकपत्थर कॉलोनी की भूमि का अधिग्रहण यूआईआईडीबी के माध्यम से किए जाने का विरोध

संयुक्त संघर्ष मोर्चा बोला प्रबंधन ने वस्तु स्थिति नहीं की स्पष्ट

उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा से जुड़े यूपीसीएल की कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। डाकपत्थर कॉलोनी तथा परियोजना की भूमि के विषय में निगम प्रबंधन के द्वारा कार्मिकों तथा कर्मचारी संगठनों के साथ वार्तालाप नहीं करने तथा वस्तु स्थिति को स्पष्ट नहीं करने पर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा डाकपत्थर कॉलोनी की भूमि का अधिग्रहण यूआईआईडीबी के माध्यम से बिना वैकल्पिक व्यवस्था के करने तथा इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न समस्याओं पर भी प्रबंधन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

हाइड्रोइलेक्ट्रिक एंप्लाइज यूनियन, उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ,उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन, ऊर्जा आरक्षित वर्ग एसोसियेशन, प्राविधिक कर्मचारी संघ, विद्युत संविदा मंच सहित सभी संगठनों से जुड़े कर्मचारियों ने विरोध जताया। यमुना घाटी में स्थित समस्त विद्युत कर्मचारी काली फीति बांधकर विरोध किया।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में कॉलोनी में 5 विद्यालय , डाकघर दूरसंचार केंद्र मनोरंजन सदन टेस्टिंग लैब स्टोर तथा कार्यालय स्थापित हैं। जिनके विषय में कोई वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अवगत नहीं कराया गया है।

विरोध जताने वालों में अभिलाष यादव,राजेश चंद्र तिवारी,दिग्विजय सिंह, जसवीर सिंह, अनुज कुमार, पंकज रावत,भानु प्रकाश जोशी ,पंकज सैनी, अमित बहुगुणा नरेश मैखुरी, भगवान प्रसाद, संजय राणा, महेंद्र चौहान एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।