एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल स्वदेश कुमार राय ने 78 दिनों में 16 राज्यों के 72 शहरों का भ्रमण कर 61 संदिग्ध साइबर अपराधियों का सत्यापन किया। उन्होंने विभिन्न पुलिस इकाइयों से सहयोग लेते हुए गोपनीय जानकारी जुटाई, जिससे साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली और तकनीकों को समझा जा सके। इस व्यापक अभियान में उन्होंने कई संदिग्धों को नोटिस भी तामील कराए। उनकी इस मेहनत को उत्तराखंड पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा सराहना की गयी ।
हेड कांस्टेबल स्वदेश कुमार राय ने 78 दिनों में 16 राज्यों के 72 शहरों का भ्रमण कर 61 संदिग्ध साइबर अपराधियों का किया सत्यापन
