पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देशन में प्रदेश भर में चल रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी अभिनव चौधरी एवं Ahtu प्रभारी प्रदीप पंत के प्रभार में गुमशुदा बालक/ बालिका/ स्त्री/ पुरुष आदि की तलाश कर परिजनों से पुनः मिलन कराने के लिए दिनांक 15.10.2024 से दो माह का ऑपरेशन स्माइल (अभियान) चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। कि गुमशुदा मानवों की युद्ध स्तर पर तलाश कर परिजनों को राहत पहुंचाई जाए।
दिनांक 23.5.2024 को सूरज कुमार पुत्र स्वर्गीय बाबू राम निवासी ,जमनीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून से बिना बताए कहीं चला गया था, जो मानसिक रूप से कमजोर था। जिसको काफी तलाश किया नहीं मिला।जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुमशुदा के छोटे भाई सोहित के द्वारा गुमशुदगी क्रमांक 25/24 धारा मानव गुमशुदगी दिनांक 27.5.2024 को पंजीकृत कराई गई थी। ऑपरेशन स्माइल टीम नंबर तीन के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, महिला हेड कांस्टेबल मलकीत कौर, हेड कांस्टेबल सुनील खुराना के द्वारा कड़ी मेहनत,लगन और अथक प्रयास से सकुशल प्रेमनगर मिट्ठी बेड़ी से तलाश कर इसके सगे बहनोई सुभाष पुत्र संतराम निवासी गांव पुरानी लाइन टी स्टेट, मिट्ठी बेड़ी, थाना प्रेमनगर को सकुशल सुपुर्द किया गया। उत्तराखंड देहरादून ऑपरेशन स्माइल टीम के इस कार्य की परिजनों द्वारा काफी तारीफ की गई।
ऑपरेशन स्माइल,जनपद देहरादून उत्तराखंड टीम नंबर तीन
(1) अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
(2)महिला हेड कांस्टेबल 386 मलकीत कौर
(3 हेड कांस्टेबल 12 सुनील खुराना
(4) कांस्टेबल 1226 मुकेश कुमार
छह माह से लापता युवक को ऑपरेशन स्माइल टीम ने खोज निकाला
