विकासनगर। ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के प्रांगण में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने छात्रों को बाल दिवस के महत्त्व के बारे में बताया।

कहा कि एक अच्छा इंसान बनिये और हमेशा इंसानियत का काम कीजिए। इस मौके पर दिव्या अग्रवाल, तबस्सुम खान, खुशीराम जोशी, अभिमन्यु, प्रशांत गुप्ता, सरोज जोशी, गौरव चौधरी, हर्षित भट्ट, पंजाब सिह, संगीता सैनी, राधा जैन, मनीष रावत प्रीति नेगी, शिवानी राठौर, लतिका आदि मौजूद रहे।
