खो-खो में रहा सेपियंस का दबदबा

सेपियंस स्कूल विकास नगर ने सहोदय अंतर्विद्यालयी जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग गर्ल्स खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया जिसका आयोजन दिनांक 16 नवम्बर को डी० आर० स्कूल, लाल डांग में किया गया। इसमें 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।


आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन तनेजा तथा हरबर्टपुर प्रधानाचार्या रश्मि गोयल ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।


विद्यालय प्रबंधक समिति, विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन तनेजा, हरबर्टपुर सेपियंस विद्यालय प्रधानाचार्या रश्मि गोयल तथा उप प्रधानाचार्या गीता नेगी ने विजेताओं को तथा खेल शारीरिक प्रशिक्षक बी एस राय, संजय चौहान, सतीश चौहान, रीना राना , निशा चौहान तथा विकास पंवार को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।