देश में आने वाला समय कांग्रेस का: सुरेंद्र शर्मा
विकासनगर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र शर्मा से निजी प्रवास के दौरान हरबर्टपुर में भेंट। उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर राजनीतिक चर्चा की। सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में वह ग्राम सभा तक जाकर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। वह उनके राजनीतिक अनुभव प्रदेश में कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कहा कि पूरे प्रदेश में वार्ड तक जाकर बूथ कमेटी बनाई जाएगी।

संगठन में निष्ठा रखने वाले व्यक्तियों को पार्टी में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा पूरे भारतवर्ष में आने वाला समय कांग्रेस का होगा। उन्होंने कहा शीघ्र ही विकासनगर विधानसभा में भी वह ग्राम सभा में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पीसीसी मेंबर संजय जैन, राकेश नेगी, हरबर्टपुर कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष पुंडीर, युवा नेता मनीष शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।