विद्यार्थी परिषद द्वारा महाप्रबंधक UJVNL PCM डाकपत्थर का पुतला दहन किया गया. अधिशासी अभियंता का घेराव किया. महाविद्यालय की बदहाल पड़ी सड़क को लेकर वार्ता की गई. जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष अशीष बिष्ट द्वारा यह बताया गया कि विभाग द्वारा 4 महीने पहले टैंडर्ड जारी किया था, परंतु अभी तक उसको खोला नहीं गया है. जिससे यह प्रतीत होता है कि विभाग किसी दबाव में या मोटी कमीशन के चक्कर से काम कर रहा है, साथ ही उनके द्वारा उप महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया. जिसमें उनके द्वारा 2 दिन के अंदर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद तथा छात्र-छात्राएं विभाग में तालाबंदी तथा धरना प्रदर्शन करेगी, इससे पहले पूर्व मे भी कई बार विभाग को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन फिर भी विभाग ने कोई सुध बुद्ध नहीं ली है, आये दिन छात्रों के साथ महाविद्यालय से आते जाते समय दुर्घटना होती रहती है l आखिर इसके जिम्मेदार कौन है l
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अशीष बिष्ट सचिव प्रियांशु चौहान पूर्व सचिव राहुल तोमर तुषार कपूर प्रवीन रजत सूरज विकेश मनजीत मनीष काजल साक्षी आयुष हर्ष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें l