स्वर्गीय त्रिवेंद्र पंवार को दी विनम्र श्रद्धांजलि, 23 अप्रैल 1987 को संसद में फेंका था लेटर बम

सड़क हादसे में हो गई थी मौत

विकासनगर। डाकपत्थर रोड पर दुर्गा मंदिर हाल में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष/संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार के असामयिक निधन पर यूकेडी पछवादून के द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें समस्त केंद्रीय पदाधिकारियों, जिला, ब्लॉक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में स्व. त्रिवेंद्र पंवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय संरक्षक श्री सुरेंद्र कुकरेती ने कहा की राज्य आंदोलन के पुरोधा क्रांतिकारी स्व. त्रिवेंद्र पंवार का यूं असमय चले जाना उत्तराखंड क्रांति दल के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

स्वर्गीय
पंवार का जीवन शुरू से ही संघर्ष से भरा रहा और फिर राज्य आंदोलन की लड़ाई में कूद कर उन्होंने अपने जीवन को और संघर्षमयी बना दिया, तब से लेकर आज तक पहले वह राज्य बनाने की लड़ाई और अब राज्यों के संवारने की लड़ाई लड़ते आए हैं, स्वर्गीय पवांर ने आंदोलन के समय विभिन्न कार्यक्रमों का सफल तरीके से संचालन किया और आंदोलन को समय-समय पर धार दी, राज्य आंदोलन की दिशा बदलने वाला उनका एक क्रांतिकारी कदम 23 अप्रैल 1987 को संसद में पत्र बम डालना भी था।

जिसने की राज्य आंदोलन को नई दिशा प्रदान की तथा संसद में उत्तराखंड राज्य की मांग सभी के सामने पुरजोर तरीके से पहुंची। ऐसे महान आंदोलनकारी, क्रांतिकारी नेता ने उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष रहते हुए यूकेडी को नए आयाम दिए, वो हमेशा अपनी साफगोई के लिए जाने जाते रहेंगे। राज्य निर्माण के बाद से अब तक चाहे मूल निवास 1950 का मुद्दा हो, चाहे भू कानून का मुद्दा हो, या बात यूसीसी की हो, अभी हाल ही में तांडव रैली के माध्यम से सरकार को हिलाने में कामयाब रहे, वो हमेशा जनता के बीच में इन मुद्दों को ले जाते रहे, जिसमें जनता ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया, कुकरेती जी ने कहा उनके दिए कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने स्व. पंवार के जीवन पर प्रकाश डाला, जिनमें मुख्य केंद्रीय सर्वोच्च सलाहकार समिति के सदस्य श्री शैलेश गुलेरी जी, जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेती आदि शामिल रहे।
स्व. त्रिवेंद्र पंवार जी के साथ ही जिला महामंत्री रहे सेवानिवृत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद नैनवाल के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, अमरदेव जोशी, सतेंद्र रावत, विपिन मनोरी, सुंदरलाल गैरोला, बीना पंवार, अमरावती, केशव नन्द जोशी, महेंद्र सिंह नेगी, सुशीला कपारवान, अनिता चमोली, शांति डंगवाल, सुशीला नेगी, दरवन सिंह रावत, उर्मिला थपलियाल, कमला घिल्डियाल, चंद्रमोहन भट्ट, रखी सजवान, रजनी देवी, सावित्री रावत, सुशीला नेगी, बृजलाल साहू, एस एम नेगी, लक्ष्मी देवी, प्रभावती के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।