साहिबजादों की शहादत को सम‌र्पित की वॉकथॉन

विकासनगर एथलेटिक्स क्लब द्वारा शनिवार को साहिबजादा जोरावर सिंह जी, साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस वॉकथॉन में सभी उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसकी शुरुआत विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान एवं ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह द्वारा फ्लैग ऑफ करके की गई। इससे पहले योगाचार्य सोनिया वर्मा द्वारा योगाभ्यास भी कराया गया। क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह का कहना है कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग शारीरिक व्यायाम, रनिंग एवं साइकिलिंग से जुड़े। जिससे कि एक स्वस्थ जीवन यापन किया जा सके। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया। प्रभजोत का कहना है कि वह इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा की विकासनगर एथलेटिक्स क्लब का उद्देश्य नशा मुक्त उत्तराखंड है। वह खुद को एवं समाज को फिजिकल एक्टिविटीज से जोड़कर स्वस्थ रखते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर मंडी समिति के पूर्व सभापति विपुल जैन, कर्नल कृष्ण, आलोक क्षेत्री, कैप्टन गोपाल, एवं जगदीश जी मौजूद रहे। एथलेटिक्स क्लब के कोर मेंबर्स राजेश गोयल, निशांत पंवार और अजय वर्मा ने सक्रिय रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।

————