नौनिहालों को भेंट किए उपहार

गांव गांव कांग्रेस अभियान के तहत बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रखंड के दूरस्थ जूनियर हाईस्कूल पष्टा में नौनिहालों को उपहार वितरित किए। इसके साथ ही बच्चों और शिक्षकों को कोविड एसओपी पालन करने की सलाह दी गई। उपहार वितरित करने विद्यालय पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर महेंद्रू ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अक्सर संसाधनों की कमी से जूझते हैं। आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चों को सरकार की ओर से मुहैया कराई जाने वाली ड्रैस और अन्य शिक्षण समाग्री के सहारे ही अपनी शिक्षा जारी रखनी पड़ती है। ऐसे में समाज के हर समृद्ध वर्ग का दायित्व बनता है कि सभी बच्चों को शिक्षा का समान अवसर मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि जूहा स्कूल पष्टा के बच्चों को उनकी ओर से टाई, बेल्ट, मौजे और अन्य उपहार वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी संसाधन मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुरेश नौटियाल, हु्कुम सिंह चौधरी, बहादुर सिंह असवाल, सुरेंद्र दत्त आदि मौजूद रहे।