अगले 48 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी Delhi और NCR क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
बर्फ से लकदक हुई पहाड़ियां
बीते रविवार की शाम को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी हुई है। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ियों का रूख कर रहे हैं।