शिक्षकों ने किया Unified pension scheme का विरोध

NMOPS राष्ट्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर विकासखंड विकासनगर तथा कालसी के शिक्षक/कर्मचारी उपखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए। जहां सभी ने केंद्र सरकार द्वारा NPS के स्थान पर लाए जा रहे नवीन काले कानून Unified pension scheme (UPS) का जोरदार विरोध किया तथा UPS लिखकर प्रतियों को विरोधस्वरूप जलाया गया।

शिक्षक नेता भूपेश पुरोहित ने कहा कि यूपीएस का पुरजोर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में NMOPS (विकासनगर) ब्लॉक अध्यक्ष संतोष (कालसी) संदीप रावत, शिक्षक सहकारी समिति के निदेशक कुलदीप तोमर, जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उप मंत्री पीतांबर तोमर, ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेश कुमार गुप्ता, रणवीर राय, दिनेश कुमार, सत्यजीत चौहान, सुरजीत सिंह, प्रताप राणा, भूपेश पुरोहित, नीलम गुलेरिया, दीप्ति माला, नारायण दत्त जोशी, बिरेंद्र सिंह, उर्मिला डिमरी, विनीता, गुलाब सिंह, विकास शर्मा, अज्जू चौहान, पूनम विश्नोई, संजय डोभाल, खुशी राम पांडे, केएस चौहान, शूरवीर सिंह, भजन लाल शाह, पुष्पेंद्र, अनुज सजवान, नरेंद्र तोमर इत्यादि बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।