मैक्सिको (Mexico) में ड्रग्स तस्करों की फायरिंग में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। फायरिंग से मरने वालों में एक साल की बच्ची और 16 साल की एक लड़की भी शामिल है। मैक्सिको क्षेत्रीय अभियोजक के कार्यालय के मुताबिक गुआनाजुआटो राज्य (Guanajuato State) के सिलाओ (Silao) नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने घरों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो बच्चे समेत 8 लोगों की जान चली गई।
Mexico में ड्रग्स तस्करों की फायरिंग में आठ की मौत
