विकासनगर। प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव का बिगुल बज गया है। जिले के सभी विकास करो में चुनाव के लिए नामांकन और मतदान की तिथि निर्धारित कर दी गई है जिला मीडिया प्रभारी भूपेश पुरोहित को सहसपुर विकासखंड के निर्वाचन अधिकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/02/1001884182-1024x723.jpg)
उन्होंने बताया कि निष्पक्ष चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/02/1001884158-1024x723.jpg)
डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, विकासनगर, कालसी और चकराता विकासखंड में 15 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि डोईवाला में 20 फरवरी, रायपुर 22 फरवरी, सहसपुर 24 फरवरी,विकासनगर 25 फरवरी, कालसी 21 फरवरी और चकराता में 19 फरवरी को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होंगे।