राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी: भूपेश पुरोहित

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला मीडिया प्रभारी और निर्वाचन अधिकारी भूपेश पुरोहित ने बताया कि बीते शनिवार को जिले के सभी छह विकासखंड में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि कालसी विकासखंड में सोनम वर्मा प्रचार मंत्री और रायपुर से उपाध्यक्ष पद पर विमला रावत निर्विरोध चुनी गई। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को चकराता, 20 फरवरी डोईवाला, 21 फरवरी कालसी, 22 फरवरी रायपुर, 24 फरवरी सहसपुर और 25 फरवरी को विकासनगर विकासखंड के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसी दिन मतगणना भी होगी।