11 दुपहिया वाहन बरामद, हिमाचल के दो चोर गिरफ्तार

पूर्व में भी वाहन चोरी के अपराध में जा चुके है जेल

विकासनगर। शिकायतकर्ता गोपाल सिंह तोमर और नूर मोहम्मद, गुरुदीप निवासी सिरमौर हिप्र हाल निवासी विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर में मो.सा. चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की। मुखबिर की सूचना पर ढालीपुर पुल से पहले आम के बगीचे के सानमे कच्चे रास्ते के पर गंगेश्वर उर्फ़ रिशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी फतेहपुर माजरा थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष व सुरजीत उर्फ़ पोम्पी पुत्र ज्ञानचंद निवासी गाँव मेलियो माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 28 वर्ष को बिना नम्बर की मो0सा0 के साथ संदिग्धता के आधार पर रोककर चैकिंग करते हुये वाहन के वाहन के सम्बन्ध में दस्तावेज तलब किये गये, किन्तु कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये। जिस पर दोनों गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल्हाल यमुना नदी के किनारे जंगलों से विभिन्न थाना क्षेत्रों /जनपदों से चोरी कर छिपाये गये 10 अन्य दुपहिया वाहन बरामद हुए। अभियुक्तों से बरामद सभी 11 दुपहिया वाहनों में से 03 वाहन कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित होना पाया गया तथा शेष अन्य थाना सहसपुर , हि0प्र0 व अन्य राज्यों/जनपदों से चोरी करना बताया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। मो0सा0 चोरी करने के पश्चात अभियुक्तों द्वारा कुल्हाल चैक पोस्ट से पहले जंगलों में खडी कर देते थे । उसके पश्चात यदि ग्राहक मिल जाते थे तो उन्हे सस्ते दामों में बेच देते थे तथा ग्राहक न मिलने पर बाइकों को काटकर उनके पुरजों को सस्ते दामों पर चलते –फिरते कबाडियों को बेच देते थे। उससे जो पैसा मिलता था उससे नशे की पूर्ति करते थे। जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ है कि पूर्व में भी अभियुक्त गंगेश्वर उर्फ़ रिशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी फतेहपुर माजरा थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष थाना पुरुवाला जिला सिरमौर हि0प्र0 से वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुका है । जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।