जनजातीय शोध संस्थान द्वारा परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड जनजातीय महोत्सव-2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी एवं किशन महीपाल को प्रथम आदि गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनजातीय शोध संस्थान के सफल संचालन के लिए जनजातीय शोध संस्थान के ढांचे को स्वीकृति प्रदान करने और जनजातीय युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा रोजगार की दिशा में काम करने के लिए मुख्यमंत्री जनजाति रोजगार उत्कर्ष योजना के संचालन के लिए प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, सचिव नीरज खैरवाल, अपर सचिव गौरव कुमार, अपर सचिव मुख्यमंत्री संजय सिंह टोलिया, अपर निदेशक योगेंद्र रावत, समन्वयक राजीव सोलंकी, लोक गायक किशन महीपाल आदि मौजूद रहे।
