शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य नवनीत बिजलवान को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन CCRO दिल्ली द्वारा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ऑफिसर देहरादून के रूप में नियुक्त/ मनोनीत किया गया है।
बिजलवान को यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल द्वारा नियुक्ति पत्र भेज कर दी गई। बिजलवान को यह जिम्मेदारी सामाजिक सरोकारों के प्रति उनके जिम्मेदारी के भाव , उत्साह एवं सकारात्मकता को देखते हुए दी गई। बिजलवान की नियुक्ति पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत ने खुशी जाहिर की तथा कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिजलवान जी का योगदान सराहनीय एवं महत्वपूर्ण है तथा यह जिम्मेदारी मिलने से शिक्षा के क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों के प्रति वे और भी प्रभावी रूप से कार्य करेंगे।
वहीं नवनीत बीजलवान ने यह जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्था का आभार व्यक्त किया। तथा विश्वास दिलाया कि जिला ,प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध वे पूर्ण मनोयोग से अपना योगदान प्रदान करेंगे।
अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन ने बिजलवान को किया स्पेशल ऑफिसर नियुक्त
