प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढकरानी गांव में नहीं हो रहा सर्वे: अनिल चौधरी

विकासनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढकरानी गांव में सर्व नहीं किया जा रहा है। जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण अनिल चौधरी ने आपत्ति जताई है।

उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की है। उनका आरोप है कि राजनीतिक कारणों के चलते सर्वे को टाला जा रहा है। कहा कि यदि सर्वे नहीं हुआ तो पात्र लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।

आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी व्यस्तता का बहाना बनाकर मामले को टाल रहे हैं, ताकि सर्वे की तिथि निकल जाए।