विकासनगर। विधानसभा के अंतर्गत बरोटीवाला अम्बाडी मोटर मार्ग पर ग्राम मेंहूवाला खालसा में पुल निर्माण का शुभारंभ/ शिलान्यास विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। इस पुल निर्माण से यातायात संचालन सुगम हो जाएगा। यह मार्ग चारधाम यात्रा संचालन की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिसमें स्पान प्लेट गार्डर सेतु का निर्माण कार्य 219.04 लाख की लागत से किया जाना है। जिसकी लंबाई किमी 9 में 20 मीटर चौड़ाई 12 मीटर है। इस मौके पर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह,मंडल अध्यक्ष ग्रामीण अनुज गुलेरिया जी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ,सुमित्रा चौहान जी, राहुल पंवार, योगेंद्र सिंह चौहान जी,किरण देवी, चतर सिंह जी,श्री विक्रम सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मेंहूवाला खालसा में पुल निर्माण का कार्य शुरू, विधायक ने किया शिलान्यास
