अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये मौजूदा शिक्षा प्रणाली निभाएगी अहम भूमिकाः डॉः राजकुमारी

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय विभागीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर छात्रों ने अपने अपने विचार रखे। प्रथम स्थान भवानी प्रसाद शाह को, द्वितीय स्थान तुषार कपूर को एवं तृतीय स्थान राहुल तोमर को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें डॉ आसाराम बिजलवान, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ पूजा पालीवाल एवं डॉ सुनील सिंह सम्मिलित रहे।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर गोविंद राम सेमवाल ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति देश को नई दिशा देने का कार्य करेगी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी ने कहा की बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये मौजूदा शिक्षा प्रणाली अहम भूमिका निभायेगी। डॉ निरंजन प्रजापति ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने , नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिये नई शिक्षा नीति की आवश्यकता थी जो नई शिक्षा नीति के आने से पूरी हुई है। इस अवसर पर डॉ आसाराम बिजलवान, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ अमित कुमार गुप्ता, डॉ पूजा पालीवाल एवं डॉ सुनील सिंह उपस्थित रहे।-