भूकंप संवेदी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बिल्डिंग कोड का सख्ती से करें पालन: CS 

CS ने ली आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक 

मुख्य सचिव (Chief secretary ) राधा रतूड़ी (Radha Ratudi) ने सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए भूकंप संवेदी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की निर्माण सामग्री के उपयोग और बिल्डिंग कोड के सख्त पालन पर जोर दिया। उन्होंने सभी कार्यदायी एजेंसियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सरकारी भवनों के निर्माण में हल्की सामग्री का उपयोग शुरू करने और हाल ही में हुई हिमस्खलन सहित अन्य आपदाओं पर केस स्टडी तैयार करने को कहा।

 उन्होंने आपदा संवेदी क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट एसओपी (SOP) तैयार करने के निर्देश भी दिए, कहा कि श्रमिकों की जानकारी जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी।

बैठक में राष्ट्रीय ग्लेश्यिल लेक आउटबर्स्ट फ्लड रिस्क मिटिगेशन प्रोग्राम (NGRMP) और राष्ट्रीय भूकंप जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम (NERMP) पर विस्तार से चर्चा हुई। 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने उत्तराखंड की भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली (UEEWS) की सराहना की, जिसमें 169 भूकंपीय सेंसर लगे हैं। यह प्रणाली भारतीय हिमालय के महत्वपूर्ण भूकंपीय क्षेत्र को कवर करते हुए रुड़की के केंद्रीय सर्वर से जुड़े नेटवर्क के माध्यम से रियल-टाइम चेतावनी जारी करती है।

बैठक में सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, आईजी श्री अरुण मोहन जोशी, आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।