विकासखंड विकासनगर ब्लॉक सभागार में जन शिक्षण संस्थान की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं रिप परियोजना समेत कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

बीडीओ शक्ति प्रसाद भट्ट ने भी महिलाओं को स्वालंबन बनाने के लिए प्रेरित किया। जन शिक्षण संस्थान से आए एपीओ बचन सिंह ने जन शिक्षण संस्थान से मिलने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उत्तराखंड मास्टर ट्रेनर तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित श्यामा देवी ने महिलाओं को स्वालंबन बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

150 महिलाओं को आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किये गये। इस अवसर पर प्रशिक्षक बाला रानी ,वंदना थपलियाल, विधि, अमृता चौहान, साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे।