विकासखंड विकासनगर में ब्लॉक स्तरीय बाल शोध मेले का आयोजन

विकासनगर।बुद्धूमल जैन बालिका इंटर कॉलेज में विकासखंड स्तर के बाल शोध मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विकासनगर ब्लॉक के 25 प्राथमिक विद्यालयों द्वारा अपनी प्रस्तुती के साथ प्रतिभाग किया। विकासखंड में बाल शोध मेले की विद्यालय स्तर पर तैयारिया विगत दो माह से चल रही थी। 25 विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल शोध प्रक्रियाओं में बनी समझ को आज सबके साथ साझा किया गया।

दो महीनें की इस प्रक्रिया में शिक्षक साथियों ने हिंदी, गणित एवं ईवीएस में पढ़ाये जाने वाले पाठों के आधार पर थीम्स का चयन करके बच्चों के साथ प्रक्रिया शुरू की थी। यह बात शुरू में ही स्पष्ट थी कि मेला प्रयोजन नहीं है प्रक्रिया है।
शिक्षकों द्वारा बाल शोध मेले की प्रक्रिया के अनुभवों को अन्य सभी प्रतिभागी शिक्षकों के साथ साझा किया l 25 विद्यालयों के लगभग 160 बच्चों एवं विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों के 80 शिक्षकों ने किसी न किसी रूप में प्रक्रिया में शामिल रहकर प्रतिभाग किया।‌ इस पूरे दौरान बच्चों का उत्साह और सीखने को लेकर उनकी ललक देखते ही बनती थी। बाल शोध प्रक्रिया किस तरह शिक्षण प्रक्रिया का विस्तारित हिस्सा है इसको लेकर शिक्षक साथियों से काफी संवाद हुआ और बच्चों के साथ काम हुआ। आज हुए बाल शोध मेले में इसी की झलक देखने को मिली।


शिक्षा में दो ही चीज़ें जरूरी है पहली शिक्षक को अपनी प्रक्रियाओं पर भरोसा हो और वो बच्चों को खूब मौके दे, दूसरी बच्चों को अपने जानने को लेकर आत्मविश्वास हो और जो वो न जानते हों उसे सीखने की ललक हो। आज के मेले में ये दोनों चीज़ें अच्छे से देखने को मिलीं।
इस अवसर पर जैन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टॉफ ने भी बाल शोध मेले में प्रतिभाग किया।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासनगर- विनीता नेगी , प्रशिक्षु उप शिक्षा अधिकारी विकासनगर-शिवानी कौशल , BRC सत्येंद्र सिंह रावत, विकास रोहिल्ला ने बच्चों के कार्यों का अवलोकन किया और बच्चों की हौसला अफजाई की l अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से जिला प्रमुख रविन्द्र सिंह जीना व अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी सदस्यों, शिक्षकों व बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का पूर्ण सहयोग रहा l

इस मौके पर शिक्षक नेता भूपेश पुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रणवीर राय मोनिका काला, शांति चौहान, दीप्ती माला नीलम गुलेरिया, भूपेंद्र शेखर,ब्रह्मपाल, आदि मौजूद है।