विकासनगर। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र मे डाकपत्थर तिराहे के पास से चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1 संदिग्ध वाहन बुलेरो संख्या: यू0के0-07-ए0आर0-5079 से अभियुक्त दीवान दास पुत्र श्री तुलसीराम निवासी ग्राम खुन्ना, थाना कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 50 वर्ष को अवैध रूप से परिवहन की जा रही 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग) तथा एवं 02 पेटी बीयर (मेड्यूसा) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अवैध शराब के साथ खुन्ना (कालसी) निवास व्यक्ति गिरफ्तार
