राधा रतूड़ी के बाद कौन होगा नया मुख्य सचिव?

उत्तराखंड में नए मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर हलचल तेज हो गई है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले ही सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन अब नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बुधवार को राधा रतूड़ी की राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट ने अटकलों को और हवा दे दी है।

कौन होगा अगला मुख्य सचिव?

1992 बैच के सीनियर IAS आनंद बर्द्धन इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। वरिष्ठता और अनुभव के लिहाज से वे सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। हालांकि, वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध हैं, लेकिन उत्तराखंड में ही सेवाएं देने की उनकी इच्छा इस दौड़ को और दिलचस्प बना रही है।

वहीं, 1997 बैच के आईएएस आरके सुधांशु और एल फेनई भी संभावित नामों में शामिल हैं, लेकिन उनकी सेवा अवधि पूरी न होने के चलते उनकी दावेदारी कमजोर नजर आ रही है।

क्या राधा रतूड़ी को मिलेगा दूसरा बड़ा पद?

मुख्य सचिव के पद से विदाई के बाद राधा रतूड़ी का अगला कदम क्या होगा? सूत्रों की मानें तो उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। सरकार जल्द ही इस पद पर नियुक्ति कर सकती है, ऐसे में क्या उन्हें एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी?

काउंटडाउन शुरू – जल्द होगा ऐलान!

सूत्रों के मुताबिक, एक-दो दिन के भीतर नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान हो सकता है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि उत्तराखंड सरकार अनुभव और वरिष्ठता को तरजीह देती है या किसी और नाम पर मुहर लगाती है। इस बड़े प्रशासनिक बदलाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं!